
पूर्व विधायक रमेश खींची के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, खेड़ली नपा अध्यक्ष सहित अनेक लोगों ने दी बधाई
कठूमर से विनोद सैन की रिपोर्ट
कठूमर —पूर्व विधायक रमेश खींची के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन। खेड़ली नपा अध्यक्ष सहित अनेक लोगों ने दी बधाई। वरिष्ठ भाजपा नेता गोपेश भारद्वाज ने बताया कि भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक रमेश खींची के जन्मदिवस पर कठूमर
स्थित रघु मैरिज होम पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।रक्त दाताओं की भीड़ लग गई। और विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज के गांव से आए युवा
बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा ले रहे थे।
इधर पूर्व विधायक रमेश जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं एवं बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस मौके पर खेडली नगरपालिका के चेयरमैन संजय गीजगढ़िया, पूर्व प्रधान संजय खींची, पूर्व चेयरमैन राधा रमण गुप्ता, नाटोज के पूर्व सरपंच जगदीश शर्मा,
कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा, पहलाद जहाड़ू, चंद्रप्रकाश तुसारी,हरीओम कटारा, रिंकू बड़का, सतवीर बराड़ा, विजयपाल मानखेडा विनोद सैन पत्रकार,शिव सिंह रेला आदि मौजूद थे।