
डॉक्टरों के डॉक्टर कहे जाने वाले बाबा श्री विशिनगिरि धाम पर हुआ फूल बंगला और अन्नकूट प्रसादी का आयोजन
राजस्थान संपादक यतेन्द्र पाण्डेय्
बाड़ी/धौलपुर से
वीरेन्द्र चंसौरिया की रिपोर्ट
बाड़ी—विशिनगिरि बाबा के धाम पर फूल बंगला और अन्नकूट प्रसादी का आयोजन 27 वा भंडारा संपन्न हुआ।सेवा समिति के सदस्य पार्षद संगीत शर्मा एवं पवन बंसल ने बताया सेवा समिति के सभी सदस्यों
द्वारा हर वर्ष की भांति 27 वा भंडारा संपन्न हुआ। सेवा समिति के सदस्य टिंकू गोयल ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष सेवा समिति के सभी सदस्यों द्वारा कल शाम से बाबा के स्थान पर पहुंचकर सभी सदस्यों का
अन्नकूट प्रसादी बनवाने एवं वितरण करने में सहयोग रहा ,लोगो मे प्रसादी वितरण करने वाले और ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं में पूर्व की भांति ज्यादा उत्साह
देखा गया एवं पूर्व की भांति इस वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की गयी।आयोजन कमेटी के संगीत शर्मा,धर्मेंद्र परमार,मयंक गर्ग,मोहित गोयल,रोकी प्रजापति,त्रिलोकी कुशवाह,पवन
सोनी,दीपक सोनी,विजय सोनी,सतीश खेमरिया,इस्ताक खान,लल्लू गुर्जर, विनोद प्रजापति,पवन बंसल, हरनाम सिंह,लाला गोयल,मुकेश मित्तल,अजय मीणा,नजर भाई,अभिषेक बंसल,राम
अवतार मित्तल कुंवर,पप्पू कुशवाह,टिंकू गोयल ,सचिन मित्तल,प्रेम सोनी सरमथुरा कान्हा शर्मा,समेत कार्यकर्ताओ ने अन्नकूट व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई है।