
महाविद्यालय संचालित करने को लेकर छात्रों में आक्रोश
राजस्थान संपादक एवं व्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
मसुदा से शिव प्रसाद हैं की रिपोर्ट
मसुदा —मसुदा उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन देकर छात्र छात्राओं ने मांग की है कि मसुदा स्थित महाविद्यालय का निर्माण अति शीघ्र करवा कर महाविद्यालय भवन का संचालित करवाएं ताकि मसुदा उपखंड क्षेत्र के छात्र छात्राओं को महाविद्यालय की सुविधा सुचारू रूप से मिल सके ज्ञापन में बताया कि मसूदा कस्बे में वर्ष 2017 में राजकीय महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई थी ।
तथा नवीन महाविद्यालय निर्माण हेतु वर्ष 2017 को टेंडर जारी किए गए थे। जिसमें निर्धारित समय अवधि 20 20 तक महाविद्यालय भवन निर्माण कर सौपना था ।निर्माण प्रारंभ हुए 3 वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो चुके हैं ।परंतु आज दिनांक 7 जनवरी 20 21 तक
महाविद्यालय का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका वर्तमान में संचालित महाविद्यालय जिसमें शिक्षकों व्याख्याताओं की कमी है जिससे कि महाविद्यालय में पढ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो पा रही है उक्त महाविद्यालय में शिक्षकों ,व्याख्याताओं के रिक्त पड़े पद आदि मांगों को
लेकर छात्र छात्राओं ने मसूदा उपखंड अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में जिला परिषद सदस्य दिनेश टांक के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।