
कच्ची बस्तियों में गरीबों को बाटे 100 कंबल
राजस्थान संपादक यतेन्द्र पांडेय
सूरतगढ़ से गोविंद भार्गव की रिपोर्ट
सूरतगढ़ आज महावीर इंटरनेशनल केंद्र द्वारा रामदेव मंदिर रोड, भोजेवाला रोड सहित कच्ची बस्तियों में जरूरतमंद व्यक्तियों को 100 गर्म कंबल वितरित किए गए। संस्था को 21-21कम्बल श्री राम भजन मंडली तथा संस्था सदस्य वीर चंद्रेश सेठिया द्वारा उपलब्ध करवाए गए। इस सेवा कार्य में संस्था अध्यक्ष वीर
नथुराम कलवासिया, संरक्षक वीर सुरेश सीडाना, वीर संजय बैद, सत्यनारायण झंवर, रमेश तिवाड़ी, कालूराम विश्नोई आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Live Cricket
Live Share Market