
धौलपुर –रामद्वार मंदिर आश्रम पर बन रहे गोगाजी मंदिर के निर्माण कार्य का विरोध, आश्रम और मंदिर से जुड़े नागरिको ने सौपा उपखण्ड प्रशासन को अलग-अलग ज्ञापन
राजस्थान संपादक एवं व्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
धौलपुर से बीरेंद्र चंसौरिया की रिपोर्ट
बाड़ी /धौलपुर उपखंड के राम दरबार बामणी नदी आश्रम पर जाहरवीर गोगाजी का मंदिर निर्माणाधीन है।इस मंदिर के निर्माण के विरोध में आश्रम के भक्त और श्रद्धालुओं ने स्थानीय परशुराम धर्मशाला में बैठक कर साधु संतों के साथ बाजार में नारे व जयकारों के साथ जुलूस निकाला और उपखंड प्रशासन को ज्ञापन सौंप मंदिर निर्माण कार्य रुकवाये जाने की मांग की।
आश्रम से जुड़े श्रद्धालुओं का आरोप है कि पूरा परिसर श्री राम दरबार बामनी नदी आश्रम का है जिस पर अनाधिकृत रूप से गोगाजी जाहरवीर का मंदिर बनाया जा रहा है ।जिसमें मंदिर का महंत भी लिप्त है, ऐसे में उक्त मंदिर निर्माण कार्य का विरोध किया जाता है और प्रशासन से मांग की जाती है की इस मंदिर के निर्माण कार्य को तुरंत प्रभाव से रोका जाये।इस दौरान मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं ने प्रशासन को तुरंत कार्रवाई नहीं किये जाने पर उग्र विरोध प्रदर्शन के साथ झगड़े की संभावना व्यक्त की है।
वही दूसरी और बाड़ी उपखंड के राम दरबार बामनी नदी आश्रम पर महंत बनबारी दास महाराज की स्वीकृति से जाहरवीर गोगाजी महाराज का मंदिर निर्माणाधीन है जो पिछले 4 महीने से बन रहा है ।लेकिन अब कुछ लोग मंदिर का निर्माण का जबर्दस्ती रुकवाना चाहते हैं।जिसको लेकर मंदिर के महंत को धमकी भी दी गई है।उक्त मामले को लेकर मंदिर महंत ने सदर थाने पर तहरीर देकर जबरदस्ती मंदिर निर्माण कार्य नहीं रोके जाने की मांग की है। ऐसे में उन्होंने प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप करते हुए समस्या के समाधान कराये जाने की मांग की है और सदर थाने पर तहरीर के साथ उपखंड प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। दोनों पक्षों द्वारा सोपे ज्ञापन पर उपखंड प्रशासन मामले की जांच कर रहा है ।उपखंड अधिकारी
राधेश्याम मीणा का कहना है कि दोनों पक्षों के ज्ञापन प्राप्त हुए हैं मामला मंदिर से जुड़ा है। ऐसे में गंभीरता से पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को बिठाकर राजीनामा कराने का प्रयास किया जाएगा यदि फिर भी बात नहीं बनती है तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शहर और मंदिर की शांति किसी भी स्थिति में भंग नहीं होने देंगे।