
नवनियुक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने किया शाहाबाद क्षेत्र का दौरा
शाहाबाद बांरा, से भुवनेश भार्गव की रिपोर्ट
शाहबाद — नवनियुक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय बारां जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को पहली बार शाहाबाद के दौरे पर रहे तथा उन्होंने शाहाबाद स्थित कुपोषण सेंटर का निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनियुक्त जिला कलेक्टर अपना पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार शाहबाद पहुंचे ।शाहाबाद पहुंचने पर अधिकारियों ने
उनका स्वागत किया तथा जिला कलेक्टर शाहाबाद राजकीय चिकित्सालय एवं कुपोषण सेंटर का निरीक्षण किया। राजेंद्र विजय ने शाहाबाद स्थित राजकीय चिकित्सालय के वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा अस्पताल के वार्ड में उपचार करा रहे मरीजों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना ।इसके बाद राजेंद्र विजय ने
कुपोषण सेंटर का भी निरीक्षण किया जिसमें भर्ती कुपोषित बच्चों को देखा एवं उनके परिजनों से बातचीत की तथा उन्होंने जिला चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए ।कुपोषण के लिए कार्य कर रही आशा सहयोगनियों के रिक्त पद भी तुरंत भरने के निर्देश दिए इस अवसर पर मुख्य
चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संपत राज नगर, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरिफ शेख, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राहुल मल्होत्रा, पुलिस उपाधीक्षक कजोड़ मल, थानाधिकारी हरि सिंह राणा सहित समस्त चिकित्सा स्टाफ एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।