
अलवर एवं भरतपुर क्षेत्र के मेवात इलाके में गौ तस्करी का कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है, गौ तस्कर नए-नए फार्मूले अब तैयार कर रहे हैं
राजस्थान संपादक एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
लक्ष्मणगढ़ से गिर्राज प्रसाद सोलंकी की रिपोर्ट
अलवर, अलवर एवं भरतपुर क्षेत्र के मेवात इलाके में गौ तस्करी का कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।गौ तस्कर नए-नए फार्मूले अब तैयार कर रहे हैं।
गोविंदगढ़ कस्बे के रेलवे फाटक के समीप दिन में गोकशी के लिए हरियाणा ले जाए जा रहे 11 गोवंश सहित तीन गो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनमें एक पुलिसकर्मी बताया जा रहा है ।
थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि सुबह सूचना मिली की दो पिकअप गाड़ियों में गोवंश ले जाया जा रहा है ।कस्बे के रेलवे फाटक के समीप 2 पिकअप गाड़ियां आती हुई दिखाई दी जिन्हें पुलिस ने रुकवाया ।एक गाड़ी में तीन गाय व दो बछड़े व दूसरी गाड़ी में तीन गाय व 3 बछड़े मिले पूछताछ करने पर वह कोई जवाब नहीं दे पाए और भागने की कोशिश करने लगे ।
पुलिस तीनों गौ तस्करों को पिकअप गाड़ी सहित थाने लेकर आई व उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने यह गोवंश गोकशी के लिए हरियाणा ले जाना स्वीकार किया है। इनमें एक गौ तस्कर बाबूलाल पुत्र सुराराम जाति ब्राह्मण निवासी नयाबास थाना जमवारामगढ़ है
।इसकी तलाशी लेने पर इसके पास एक आई कार्ड भी मिला है जिसमें यह राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल
पद पर कार्यरत है ।दूसरा गौ तस्कर भंवर सिंह पुत्र जगदेव सिंह निवासी मढैया थाना डिग्गी जिला टोंक व
तीसरा इस्लाम पुत्र फ़जरू निवासी पिनगवां जिला नूह हरियाणा का हैै।पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर गोवंश को गौशाला भिजवा दिया है ।