
अन्नदाता की रक्षा करना हमारा दायित्व – राज्यमंत्री भजन लाल जाटव
राजस्थान संपादक एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
वैर भरतपुर से महेश पाठक की रिपोर्ट
भरतपुर- — वैर भुसावर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में विधायक एवं राज्यमंत्री भजन लाल जाटव किसान संवाद कर किसान को उपलब्ध सुविधाओं के प्रति जागरूक करते हुए केंद्र सरकार के तीन काले कानूनों के बारे में अवगत करा रहे हैं । किसान जागरूक हो अपनी रक्षा करें देश की रक्षा करें । किसान की रक्षा
करना सरकार का दायित्व है । इसीलिए किसान संवादों का आयोजन किया जा रहा है। विधानसभा वैर की ग्राम पंचायत हतीजर में किसान संवाद कार्यक्रम एवं ट्रैक्टर रैली निकालकर और ललित मुडिया में किसान संवाद एवं बाइक रैली निकालकर और
बरखेडा में किसान संवाद कार्यक्रम में किसान भाइयों से संवाद कर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी 3 काले कानूनों के बारे में जागरूक किया। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाये गए किसान विरोधी तीन
काले कानूनों के विरोध में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को अलोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा पारित कृषि विरोधी कानून को रद्द करना चाहिए और असत्य एवं अनीति का मार्ग त्याग कर कड़कड़ाती ठंड में संघर्ष कर रहे किसान
भाइयों को उनके अधिकार देकर अन्नदाता के हितों की रक्षा करनी चाहिए।किसान संवाद कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने भी तीनों कृषि काले कानूनों का पुरजोर विरोध किया।