
माता श्री गोमती देवी जन सेवा निधि द्वारा एकमाता श्री गोमती देवी जन सेवा निधि द्वारा एक दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
राजस्थान संपादक यतेन्द्र पांडेय
कठूमर से विनोद सैन की रिपोर्ट
कठुमर –माता श्री गोमती देवी जन सेवा निधि द्वारा एकमाता श्री गोमती देवी जन सेवा निधि द्वारा एक दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कठूमर कस्बे में किया गया।माता श्री गोमती देवी जन सेवा निधि के कठूमर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संतोष गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 25 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। एमएसजीडी के जिला समन्वयक वेद प्रकाश शर्मा ने प्रशिक्षण ले रहे लोगों को बताया कि व्यवसाय में अन्य क्षेत्रों को देखते हुए कठूमर क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। और यहां के युवा किसानों से खेती के साथ मधुमक्खी पालन व्यवसाय
से जुड़ने का आह्वान किया। और बताया कि संस्था द्वारा अब तक करीब 300 प्रशिक्षणार्थियों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है, व सामग्री उपलब्ध उपलब्ध कराने में सहयोग किया गया है। इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी पदम सिंह संस्था के कृषि प्रभारी राजेश कुमार, विमलेश सेन, रामवीर सिंह टिटपुरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कठूमर कस्बे में किया गया।
माता श्री गोमती देवी जन सेवा निधि के कठूमर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संतोष गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 25 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। एमएसजीडी के जिला समन्वयक वेद प्रकाश शर्मा ने प्रशिक्षण ले रहे लोगों को बताया कि व्यवसाय में अन्य क्षेत्रों को देखते हुए कठूमर क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। और यहां के युवा किसानों से खेती के साथ मधुमक्खी पालन व्यवसाय से जुड़ने का आह्वान किया। और बताया कि संस्था द्वारा अब तक करीब 300 प्रशिक्षणार्थियों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है, व सामग्री उपलब्ध उपलब्ध कराने में सहयोग किया गया है। इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी पदम सिंह संस्था के कृषि प्रभारी राजेश कुमार, विमलेश सेन, रामवीर सिंह टिटपुरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।