
चोर लाखों का सामान एवं नकदी चोरी कर ले गए ,चार दुकानों में चोरी होने के कारण दुकानदारों में हड़कंप मच गया
कठूमर से विनोद सैन की रिपोर्ट
कठूमर कस्बे के नगर रोड पर अस्पताल के पास स्थित चार दुकानों के ताले तोड़ कर शनिवार रात्रि को अज्ञात चोर लाखों का सामान एवं नकदी चोरी कर ले गए चार दुकानों में चोरी होने के कारण दुकानदारों में हड़कंप मच गया।दुकानदार कस्बा निवासी रामौतार खंडेलवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी दुकानों का मुख्य सड़क तोड़कर अज्ञात चोर बाईक की 8 बैटरी, 25 टायर ट्यूब, 80 लीटर ऑयल ₹7800 नगद चोरी कर ले
गए। इधर करणपुरा निवासी दुकानदार प्रीतम सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी दुकान का ताला तोड़ अज्ञात चोर बाईक की 12 बैटरी, 14 सौ रुपए नगद तथा पड़ोसी बबलू मीणा की दुकान का ताला तोड़ 85 सौ रुपए नगद और हजारों रुपए का किराने का सामान
चोरी कर ले गए। चौथी दुकान का केवल ताला ही टूट सका। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने गए तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला। सूचना मिलने पर एसएचओ कमल सिंह, कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा मौके पर पहुंचे एसएचओ ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस मौके पर सरपंच शेर सिंह
मीणा ने एसएचओ से चोरी का पता लगाने और आरोपियों को पकड़ने की मांग की।