
निष्पक्ष एवं ईमानदारी के साथ कस्बे का विकास हो सभी सहयोग करें – भजन लाल जाटव
राजस्थान संपादक एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय् की रिपोर्ट
भरतपुर, भुसावर नगर पालिका क्षेत्र में तभी विकास संभव है जब सभी पार्षद मिलकर अध्यक्ष का सहयोग करें अध्यक्ष से उम्मीद है कि वह निष्पक्ष बिना किसी भेदभाव के ईमानदारी के साथ विकास करें ।यह कहना है स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री भजन लाल जाटव का जाटव भुसावर नगर पालिका की पहली बैठक में बतौर अतिथि अपना उद्बोधन दे रहे थे ।जाटव ने कहा कि कस्बे की प्रतीक्षित सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना जल्द ही पूरी होगी का प्रस्ताव हुआ है । खराब रोड जल्दी सही होंगी। आमजन को अंधेरे से निजात दिलाने के लिए लाइटो की व्यवस्था की जा रही है। हॉस्पिटल में जो भी कमियां हैं उनको जल्द से जल्द
पूरा किया जाएगा। ऐसा मेरा सोचना है ।हम आमजन में यह संदेश देना चाहते हैं कि जनता यह कहे, नगर पालिका क्षेत्र में अच्छे से अच्छा कार्य हो रहा है। किसी को कोई परेशानी ना हो बेवजह कोई नगरपालिका के चक्कर न लगाए।
सीवरेज व्यवस्था के लिए करेंगे मुख्यमंत्री से बात–मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि कस्बे की दो बड़ी समस्याएं हैं ड्रेनेज सिस्टम एवं मेगा हाईवे कस्बे के बीच से गुजर ना इसके लिए सीवरेज के के लिए मुख्यमंत्री से वार्ताकार आगामी बजट में राशि दिलाए जाने की उम्मीद करूंगा । मेगा हाईवे बीच कस्बे से गुजरने की समस्या का एकमात्र समाधान बाईपास है ,किसके लिए बड़ा प्रोजेक्ट होगा। जिसको बड़े लेवल पर सभी से वार्ता कर स्वीकृत कराना होगा। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल जी से वार्ताकार नगर पालिका क्षेत्र में गौशाला का निर्माण हो जिससे हमारा गोवंश इधर उधर ना फिर लोगों की विशेष गौशाला की मांग को जल्द ही पूरा कराया जाएगा ।बाल्मीकि समाज की ओर से सामुदायिक भवन का प्रस्ताव रखा जिस पर मंत्री महोदय ने पालिका अध्यक्ष सुनीता जाटव को अभिलंब तकमीना बनवा कर सामुदायिक भवन निर्माण की बात कही ।
मंत्री के मीटिंग में पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रकाश जाटव ,उपाध्यक्ष धीरज पांडे, विवेक सिंघल लक्ष्मी कांत पांडे, सहित सभी पार्षदों ने 21 किलो की माला के साथ मुकुट पहना कर स्वागत किया। अधिशासी अधिकारी मनीष गौर ने वर्तमान मीटिंग एजेंडा रखा , जिस पर पार्षदों ने अपने विचार रखते हुए एजेंडे पर कार्य करने की बात कही। अधिकांश पार्षदों ने कस्बे में अवैध रूप से संचालित मदिरा दुकानों वाली बात उठाई, इस पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि इससे काफी असुविधा हो रही है।परिवारों में गृह क्लेश के साथ परिवारों को क्षति पहुंच रही है । जिसे जल्द ही मिटाया जाना आवश्यक है।