
तिजारा कस्बे के पंचायत समिति सभागार में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, ग्राम पंचायत सचिव ₹35 हजार रिश्वत लेते एवं तीन ऑडिट कर्मचारियों को भी धर दबोचा
राजस्थान संपादक एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
लक्ष्मणगढ़ से गिरिराज प्रसाद सोलंकी की रिपोर्ट
तिजारा कस्बे के पंचायत समिति सभागार में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, ग्राम पंचायत सचिव ₹35 हजार रिश्वत लेते एवं तीन ऑडिट कर्मचारियों को भी धर दबोचा।एसीबी के टीम के डीएसपी महेंद्र मीणा ने बताया है कि परिवादी तौफीक खान ने ब्यूरो में प्रार्थना पत्र पेश करके बताया कि उसकी बहन जनवरी 2015 से महा जनवरी 2020 तक ग्राम पंचायत सारेकला गाँव पंचायत समिति तिजारा सरपंच रही है ।जिनके कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत क्षेत्र में करवाए गए।
कार्यों एवं लेखा का ऑडिट टीम से सही ऑडिट करवाने एवं अनावश्यक रिकवरी नहीं निकलवाने के एवज में ग्राम पंचायत के सचिव सारेकला पचायत हाल फखरुद्दीन का पंचायत समिति द्वारा ₹40हजार की रिश्वत की मांग की जा रही है। 11 जनवरी को रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान उक्त आरोपी द्वारा ₹35 हजार की रिश्वत राशि मांग कर ऑडिट टीम को 12 जनवरी को आयोजन किया। जाकर आरोपी अशोक कुमार सचिव सारेकला सचिव हाल फखरुद्दीका पंचायत समिति तिजारा जिला अलवर को ऑडिट टीम को देने हेतु परिवादी से ₹35हजार की रिश्वत राशि अपनी मांग अनुसार अपने हाथ में ग्रहण कर ली। नवल किशोर ऑडिट कनिष्ठ लेखाकार कार्यालय अतिरिक्त निदेशक निधि अंकक्षण विभाग क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर को दी गई ।35 हजार आरोपी ने हाथ में ले ली ।रिश्वत राशि को जमीन पर डाल दी ।ब्यूरो टीम ने मौके पर से
बरामद कर ली। दोनों अशोक कुमार ग्राम विकास अधिकारी ,और नवल किशोर कनिष्ठ लेखाकार के रंगे हाथों पकड़ा गया ऑडिट टीम के द्वारा ऑडिट टीम में 3 सदस्य नवल किशोर, व सुगर सिंह, तीसरे गोविंद लाल को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है