
फर्जी लाइसेंस आरसी अंक तालिका आधार कार्ड आदि बनाने के काम में शामिल करीब 6 लोग हिरासत में
राजस्थान संपादक एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
लक्ष्मणगढ़ से गिरिराज प्रसाद सोलंकी की रिपोर्ट
सोमवार शाम को आरटीओ कार्यालय के बाहर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फर्जी लाइसेंस ,आरसी अंक तालिका, आधार कार्ड आदि बनाने के काम में शामिल करीब 6 लोगों को हिरासत में लिया। साथ ही इनके काम आने वाले सामान कंप्यूटर इत्यादि को भी जब्त कर लिया। यह लोग फर्जी काम करने के बदले ग्राहक वह काम देख कर 5 से ₹10 हज़ार व किसी किसी से इससे भी ज्यादा राशि वसूल लेते थे। यह कार्यवाही पुलिस टीम ने सदर थाना अधिकारी
आईपीएस जेस्टा मैत्री के नेतृत्व में की । अभी इस मामले में पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है ,जिनसे अभी पूछताछ जारी है ।पुलिस के अनुसार करीब 10 दिनों से इस पूरे मामले पर नजर रखी जा रही थी।और बोगस ग्राहक भेजकर वहां बनने वाले दलालों के मार्फत लाइसेंस की पड़ताल
की गई ।लाइसेंस बनाने वाले बाहर बैठे दलालों ने लाइसेंस बनाने के लिए जरूरी कागजातों में अंक तालिका फर्जी बनाने के लिए कॉलेज आचार्य अधिकारियों की मोहरा देवी मिली है ।इनके पास ना सिर्फ आचार्य और अधिकारियों की मोहर मिली बल्कि इन्होंने अन्य जरूरी कागजात बनाने का भी ठेका भी ले रखा था।