
किसान हितों के लिए कांग्रेश हमेशा तत्पर रही है , रहेगी -भजन लाल जाटव
राजस्थान संपादक एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
भुसावर भरतपुर से यतेन्द्र पाण्डेय् की रिपोर्ट
भरतपुर –देश का किसान अपने हकों की लड़ाई लड़ रहा है अपने मान सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है जिसमें कांग्रेस सरकार पूर्णता है किसान नेताओं के साथ है ।किसानों के हित के लिए राजस्थान यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने विशेष सत्र बुलाकर तीन काले कानूनों को राजस्थान में नहीं लगने देने की का प्रस्ताव विधानसभा में पारित करवाया उन्होंने कहा हम लाठी डंडे एवं किसान के लिए गोलियां भी खा सकते हैं लेकिन राजस्थान में काले कानून को लागू नहीं होने देंगे। यह कहना है वैर भुसावर विधायक गृह सुरक्षा
राज्य मंत्री भजन लाल जाटव का। जाटव भुसावर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घाटरी में किसान संवाद कार्यक्रम एवं जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। किसानों द्वारा जन आक्रोश रैली निकाली गई। मंत्री जाटव ने किसान विरोधी 3 काले कानूनों के बारे में जागरूक किया। केंद्र सरकार के कृषि विरोधी काले कानूनों के तानाशाही निर्णय व कुदृष्टि से अपने
अधिकारों, खेती-किसानी को बचाने की लड़ाई लड़ रहे ।किसान भाइयों की आवाज को बुलंद करना हमारा नैतिक दायित्व है। सरकार द्वारा कृषि पर बनाये गये तीन कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा है कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि बे इन कानूनों को वापस ले और चर्चा के बाद नये सिरे से अन्नदाता के हितों को ध्यान में रखकर कानून बनाऐं। लेकिन केन्द्र सरकार ने अन्नदाता के इन कानूनों
को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है।
केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिये बनाये गये तीन कानूनों से किसान हितों को होने वाले नुकसान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पूंजीपति से चंदा लेने के लिये मोदी सरकार इलैक्ट्रोल बाॅण्डयोजना लेकर आई है जिसमें दी गई राशि की जानकारी सूचना के अधिकार के द्वारा भी नहीं प्राप्त की जा सकती। किसान संवाद कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने भी तीनों कृषि काले कानून का पुरजोर विरोध किया। जय जवान जय किसान के नारों से गगन गुंजायमान रहा।