मसुदा सरपंच के खिलाफ कस्बेवासियों का आक्रोश,ग्राम पंचायत की सुस्ती से कस्बे में सफाई व्यवस्था चरमरा गई,सरपंच हाय हाय के नारे लगे
राजस्थान संपादक ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
मसूदा से शिव प्रसाद सेन की रिपोर्ट
मसुदा —कस्बे में बिगड़ी सफाई व्यवस्था व सड़कों पर फैले दूषित पानी से कस्बेवासी राहत को तरस गए हैं। कस्बे रामगढ़ चौराहा बस स्टैंड, सहितकई स्थानों पर जगह-जगह गन्दा पानी का ढेर लगे हुए हैं। वहीं नालियों का दूषित पानी सड़कों पर फैल रहा है। इससे कीचड़, गंदगी बढऩे से पूरा माहौल दूषित हो रखा है। लंबे समय से यह स्थिति होने पर कस्बेवासी का सुख चैन छीन गया है। उन्हें बीमारियां होने का डर सताता है। ग्राम पंचायत मसूदा में नालियों की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। सार्वजनिक स्थल एवं कॉलोनियों के मुख्य रास्तों पर गन्दा पानी पड़ा हैं। नालियां अवरुद्ध होने के कारण गंदा पानी आम रास्तों में बह रहा है।जगह-जगह कचरे के ढेर लगे होने के कारण कस्बे की सुंदरता फीकी पड़ गई। नाली का गन्दा पानी को रास्ते पर फैलाने का काम कर रहे हैं।ग्राम पंचायत की सुस्ती को लेकर कस्बावासियों की शिकायत है।उनका कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर स्वच्छता को लेकर बेशक जागरूकता प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इसका असर नजर नहीं आता। कई दिनों से कस्बे में सफाई नही होने से सड़क पर गन्दा पानी इकट्ठा हो गया लोगों ने अपनी समस्या पर रास्ते को जाम के माध्यम से उजागर करते हुए ग्राम पंचायत प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने का प्रयास किया। कस्बेवासियों ने जब रास्ता जाम करने पर मसुदा पुलिस एसआई विष्णु प्रसाद वैष्णव मय जाप्ते के घटना स्थल पर पहुंची ग्रामीणों ने सारी जानकारी दी सूचना पर मसुदा वार्ड पंच व मसुदा ग्राम विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझने का प्रयत्न किया ग्रामीण अड़े रहे और ग्राम पंचायत के विरुद्ध नारे बाजी करते रहे ग्रामीण मसुदा सरपंच को मोके पर बुलाने पर अड़े कुछ देर बाद सरपंच प्रतिनिधि गोविन्द प्रकाश धुत आए और ग्रामीणों आश्वासन के बाद रास्ता खुलवाया गया ।
उपखण्ड अधिकारी ने रास्ता बदला
रामगढ़ चैराहे पर जब जाम लगा कर ग्रामीणों की भीड़ देखकर मसुदा उपखंड अधिकारी रास्ता बदलकर निकल गई ।इससे यह लग रहा है मसुदा उपखण्ड अधिकारी ने ग्रामीणों की देखकर अनदेखा कर गुजर गए जबकि वहा पर मसुदा पुलिस की गाड़ी भी मौजूद थी लगता है मसुदा उपखण्ड अधिकारी जनता के बीच जाकर उनकी समस्या से अवगत होना शायद अच्छा नहीं लगता है।
इनका कहना है i
समस्याओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहते हैं कि कस्बे के विकास के मुद्दों को लेकर ग्राम पंचायत में खींचतान रहती है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है। कस्बे में सुचारू रूप से सफाई नहीं हो रही। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं।
गोविंद व कस्बेवासी
हर कोई स्वच्छ वातावरण की उम्मीद रखता है। गन्दगीका उचित निपटान नहीं होने के कारण कस्बे में समस्या गहराई हुई है। ग्राम पंचायत की ओर से सफाई की तरफ विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा I