
सब्जी विक्रेता विक्की स्वामी ने महिला का पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया
राजस्थान संपादक एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
सादुलपुर चूरू से
मदन मोहन आचार्य की रिपोर्ट
सब्जी विक्रेता विक्की स्वामी ने महिला का पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया
सादुलपुर, राजगढ़ के सब्जी व्यापारी विक्की पुत्र पवन स्वामी ने एक महिला का पर्स तथा नगद राशि लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस अड्डे के निकट गुरुवार की शाम को एक महिला ने सब्जी खरीदी और सब्जी खरीदने के बाद अपना पर्स वही भूल कर चली गई। सब्जी विक्रेता विक्की ने जब पर उसको देखा तो वह घबरा सा गया क्योंकि उसे भय लगा कि उस पर कोई आरोप नहीं लग जाए। विक्की ने महिला को इधर-उधर खोजा मगर पता नहीं लग सका। उसके बाद विक्की ने चूरु सेवन स्टार समाचार पत्र के संपादक मदन मोहन आचार्य को अवगत करवाया। जानकारी मिलने पर तत्काल श्रीआचार्य मौके पहुंच गए। वहां पर पर्स खोलकर देखा तो उसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर आईडी,आदि
के अलावा नगद राशि के साथ-साथ एक कागज पर लिखे मोबाइल नंबर भी मिले। उस नंबर पर संपर्क किया तो नंबर राकेश कुमारी पत्नी देवेंद्र जांगिड़ प्रभारी लैब जैन अस्पताल का पता चला। उनको फोन पर जानकारी दी गई तो उनके पति देवेंद्र जांगिड़ प्रमुख लैब टेक्नीशियन जैन अस्पताल ने पहुंचकर पर्स प्राप्त किया। वास्तव में आज अर्थ के युग में इस प्रकार का कार्य करते हुए विक्की स्वामी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है।