
राजस्थान के भरतपुर में रूपवास के चकसामरी गाव में जहरीली शराब से 7 जनो की मौत
ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय् की रिपोर्ट
राजस्थान के भरतपुर में रूपवास के चकसामरी गाव में जहरीली शराब से 7 जनो की मौत के बाद चेती राज्य सरकार की पुलिस, प्रशासन ब आबकारी विभाग के अधिकारियों ब कर्मचारियों पर गिरी गाज। एसडीएम रूपवास ललित मीणा को किया गया है एपीओ। भरतपुर के जिला आबकारी अधिकारी सहित सहायक आबकारी अधिकारी, एन्फोर्समेंट ऑफिसर राकेश शर्मा, बयाना आबकारी थाने के पेट्रोलिंग ऑफिसर रेवत सिंह राठौड, बयाना आबकारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह, रूपवास में आबकारी एन्फोर्समेंट थाने का सम्पूर्ण स्टाफ, पुलिस थाना रूपवास के सहायक उप निरीक्षक मोहन सिंह व दो अन्य पुलिसकर्मी जिनमें बीट इंचार्ज एवं बीट कांस्टेबल शामिल हैं को किया गया है निलम्बित। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शराब दुखांतिका पर व्यक्त किया है गहरा दुख। मृतको के परिजनों को 2-2 लाख रूपये तथा अन्य पीडितो को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता मंजूर। भरतपुर के संभागीय आयुक्त मामले की करेंगे जांच। वैर भुसावर विधायक एवं गृह सुरक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव भरतपुर होते हुए रूपबास के लिए रवाना हो गए मंत्री ने कहा की इस तरह की कोई भी गलत कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी सख्त से सख्त कार्यवाही होगी इसके लिए उन्होंने राज्यमंत्री सुभाष गर्ग एवं अन्य का तुरंत कार्रवाई करने पर आभार व्यक्त किया