
ब्रजनगरी कामां के नाम से होने वाली छेड़छाड़ को लेकर उभरने लगे विरोध के स्वर
राजस्थान संवाददाता एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
कामा से हरि ओम मीणा की रिपोर्ट
ब्रजनगरी कामां के नाम से होने वाली छेड़छाड़ को लेकर उभरने लगे विरोध के स्वर।बृज रक्षा व सांप्रदायिक सौहार्द की रक्षा के लिए पूर्व मंत्री मदनमोहन सिंघल खुलकर आए मैदान में और विरोध किया ।नवगठित कामां नगर पालिका मंडल की शनिवार को होने वाली पहली बैठक आयोजन से पूर्व
ही विवादों में आ गई है बैठक के एजेंडे में शामिल किए गए एक प्रस्ताव को लेकर भाजपा खेमे के 15 पार्षदों ने गुप्त स्थान पर बैठक कर ब्रज क्षेत्र कामा की आस्था से खिलवाड़ करने वाले इस प्रस्ताव पर पुरजोर विरोध
जताया है तो वहीं दूसरी और हिंदूवादी संगठनों ने भी चेतावनी देते हुए विरोध करना शुरू कर दिया है और कहा है कि यदि नगरपालिका द्वारा इस प्रस्ताव को पास किया गया तो व्यापक जन आंदोलन छेड़ा जाएगा हम आपको बता दें कि ब्रज के बारह वनों में श्रेष्ठ पंचम
वन आदि वृंदावन कामा को कामवन के नाम से जाना जाता है अब तक नगर पालिका द्वारा कस्बे के चार प्रवेश द्वारों पर ब्रज नगरी कामवन लिखे स्वागत द्वार लगाए गए हैं लेकिन इस बार नगर पालिका की बैठक में प्रस्ताव लाकर ब्रज नगरी के स्थान पर उसे बृज
मेवात नाम देकर धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है। पार्षदो,हिंदूवादी, सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध जताया।