
सर्दियों में पौश बड़ा का बड़ा महत्व-हुडला
राजस्थान संपादक एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
महवा दौसा से चंद्रप्रकाश उपाध्याय की रिपोर्ट
महुवा—कस्बे स्थित मिस्त्री मार्किट में बुधवार को पोष बड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ओम प्रकाश हुडला ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगो को प्रसादी भेंट की और स्वयं भी पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान विधायक ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है।
और लोगो में एक दुसरे के प्रति आपसी सदभाव की भावना का विकास होता हैं। एक सभ्य समाज को ऐसे कार्यक्रमों को जरुर आयोजित करना चाहिए। इस मौक
पर बिजेन्द्र गुर्जर ,शानू मम्मू खान,हजारी कमालपुर, रामकिशन फंटा, मेघराम समलेटी, दिनेश पाटोली, महेश सैनी, महावीरा सैनी, हरिकिशन रसीदपुर, पवन अधाना सहित अन्य लोग मौजूद थे।