
भाजपा विकास नही विनाश की करती है राजनीति- जाहिदा खान
राजस्थान संपादक एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
कामा से हरि ओम मीणा की रिपोर्ट
कामां- नगर पालिका मंडल की पहली बैठक कामां विधायक जाहिदा खान के मुख्य अतिथि एवं पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल की अध्यक्षता में नगर पलिका कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें कस्बा के विकास कार्यों को लेकर पार्षदों से विचार विमर्श कर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान पार्षदों को संबोधित करते हुए विधायक जाहिदा खान ने कहा कि कामां नगर पालिका मंडल की पहली बैठक पालिका का गठन होने के बाद आयोजित की जा रही है जिसमें पालिका अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों को निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं दी गई। विधायक जाहिदा खान ने कहा कि कामां कस्बा के मुख्य मार्गों पर लगने वाले स्वागत द्वारों को लेकर भाजपा आरएसएस के लोगों द्वारा पार्षद सहित आमजन को गुमराह किया गया है। वहीं कुछ लोगों द्वारा साधु संत व धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों को झूठी सूचना देकर गुमराह किया जा रहा है। चौधरी तैय्यब हुसैन से हमें विरासत में यही गुण मिले हैं कि हम सभी धर्मों का आदर और सम्मान करें।हमसे ज्यादा कभी किसी विधायक ने किसी भी धर्म का आदर नहीं किया है और ना ही करेंगे।हमारे द्वारा हमेशा सभी धर्मों का आदर किया जाता है और हमेशा करते रहेंगे।ब्रज को लेकर कहीं भी कोई विवाद नहीं था सिर्फ कामा क्षेत्र के सौंदर्य करण के लिए कस्बे के मुख्य मार्गों पर स्वागत द्वार लगाए जाने का प्रस्ताव था। ब्रज और मेवात एक दूसरे के पूरक हैं इन्हें अलग नहीं किया जा
सकता।इस प्रस्ताव में ऐसा कुछ भी नहीं था कि कामां का नाम बदला जाएगा। कामां कामवन नगरी है। कामां क्षेत्र में भाजपा और आरएसएस के लोग भ्रांतियां फैलाने में ज्यादा माहिर हैं। जब यह लोग कहां गए थे
जब ब्रज सर्किट से कामां को छोड़ा गया था तब इन लोगों ने कोई विरोध नहीं किया। तब नीचे से लेकर ऊपर तक सभी अधिकारी और राजनेताओं सहित राज्य के मुख्यमंत्री से वार्ता करके ब्रज सर्किट में जुड़वा कर 8 करोड से अधिक रुपए स्वीकृत कराए थे। क्षेत्र में
किसी भी हालत में भाईचारा और सौहार्द बिगड़ने नहीं दिया जाएगा भारतीय जनता पार्टी और आर एस एस के लोग विकास की राजनीति नहीं करते हैं यह लोग विनाश की राजनीति करते हैं। अब समय बदल चुका है और लोग जागरूक हो चुके हैं लोग इनके बहकावे में बिल्कुल भी आने वाले नहीं हैं।