
नींमराणा में मोल्हड़िया फ्लाई ओवर पर कोहरे के चलते सवारियों से भरी वॉल्वो बस पलट जाने से हड़कंप,शनिवार को भी बहरोड के दुघेड़ा गांव के पास भी कोहरे के कारण एक दर्जन वाहन आपस मे टकराये थे
राजस्थान संपादक यतेन्द्र पाण्डेय्
लक्ष्मणगढ़ से गिर्राज प्रसाद सोलंकी की रिपोर्ट
लक्ष्मणगढ़ —नींमराणा में मोल्हड़िया फ्लाई ओवर पर कोहरे के चलते सवारियों से भरी वॉल्वो बस पलट जाने से हड़कंप मच गया । बस पलट जाने से आस पास के लोगो ने मोके पर पहुंच सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से नि तयजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है । बस
में सवार लोगो ने बताया कि बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी और नींमराणा के पास आते ही कोहरे के
कारण बस का संतुलन बिगड़ गया जिसके बाद बस फ्लाई ओवर की रेलिंग से टकराते हुए हाइवे पर पलट गई । जिससे यह हादसा हो गया । गनीमत रही बस
फ्लाई ओवर से नीचे नही गिरी वरना बड़ा हादसा हो जाता । आपको बता दे कि शनिवार को भी बहरोड के दुघेड़ा गांव के पास भी कोहरे के कारण एक दर्जन वाहन आपस मे टकराये थे ।