
कड़ी नाकाबंदी के दौरान 5 अवैध हथियार व 11 जिंदा कारतूस सहित तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
राजस्थान संपादक एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
लक्ष्मणगढ़ से गिर्राज प्रसाद सोलंकी की रिपोर्ट
लक्ष्मणगढ़ —-पुलिस अधीक्षक जिला अलवर
तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में बढ़ते अपराधों पर रोकथाम की कार्यवाही करते हुए व्रत अधिकारी अशोक चौहान के सुपर विजन में पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ के थाना अधिकारी अजीत सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में डीएसटी टीम एवं थाना लक्ष्मणगढ़ की टीम द्वारा तीन शातिर बदमाशो को 5
अवैध देसी कट्टा व11 जिंदा कारतूस के साथ अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। रविवार को टीम द्वारा नाकाबंदी मुखबिर की सूचना पर थाना इलाका लक्ष्मणगढ़ में अलग-अलग स्थानों से मुलजिम कमरुद्दीन पुत्र जयसिंह जाति मेंव उम्र 49 वर्ष निवासी जाडोली थाना रामगढ़ जिला अलवर के कब्जे से दो देशी कट्टे 315 बोर के मिले। वह मुलजिम विजय सिंह पुत्र उदल उम्र 45 वर्ष जाति सिकलीगर निवासी वार्ड नंबर 12 पुरानी तहसील वाटर बॉक्स के पीछे महुआ थाना जिला दौसा के कब्जे से दो देशी कट्टे
3़15 व एक जिंदा कारतूस 315 बोर तथा मुलजिम शनी कुमार पुत्र ज्वाला सिंह जाति जाटव उम्र 23 साल निवासी नगला राधे थाना डीग (अऊ)जिला भरतपुर के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा 12 बोर वह 10 जिंदा कारतूस 12 बोर के मिले हैं । उक्त तीनों को टीम द्वारा गिरफ्तार कर थाना पर लाया गया जिनके संबंध में धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया ।थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि अनुसंधान किया जा रहा है। तीनों शातिर बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं इनसे और भी बरामदगी होने की उम्मीद है।