
पटवारियों ने हल्कों के बस्ता जमा कराकर कार्य का बहिष्कार करने की घोषणा करते ही मची खलबली
राजस्थान संपादक यतेन्द्र पांडेय
कठूमर से विनोद सैन की रिपोर्ट
कठूमर —राजस्थान पटवार संघ उपशाखा कठूमर के अध्यक्ष उत्तम चौधरी के नेतृत्व में कठूमर उपखंड मुख्यालय पर तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा के मीटिंग में जिला मुख्यालय पर जाने पर उनकी अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार मोहम्मद हनीफ को पटवारियों द्वारा बस्ता जमा करा कर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश महासमिति
के निर्णय अनुसार सभी तहसीलों सहित कठूमर के सभी पटवारी अतिरिक्त पटवार हलकों का कार्य नहीं करेंगे। उक्त अतिरिक्त पटवार मंडलों के राजस्व रिकॉर्ड
के बस्ते को निम्नानुसार जमा कराया जा रहा है। इस मौके पर कानूनगो चंद्र प्रकाश शर्मा, कठूमर पटवारी मनोज चौधरी, राजेश, यशोमनी शर्मा, महेंद्र शर्मा, कमल सिंह मीणा, रवि राज वर्मा, सुरजीत सिंह, विक्रम सिंह, दिलीप शर्मा, दीपेश सोनी, सतीश वर्मा लाखन सिंह मीणा आदि मौजूद रहे।