
एसडीएम व डीएसपी ने किया नेकी की दीवार का शुभारंभ
राजस्थान संपादक एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
कामा से हरिओम मीणा की रिपोर्ट
कामां — कस्बा के उपखंड कार्यालय के बाहर सहयोग सेवा समिति के तत्वावधान में समाजसेवी गोविंद गुर्जर ने सराहनीय पहल करते हुए एक नेकी की दीवार तैयार कराई गई है ।जिसका शुभारंभ उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा एवं डीएसपी प्रदीप यादव ने फीता काटकर किया।
नेकी की दीवार के अवसर पर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने कहा कि समाजसेवी गोविंद गुर्जर सहित अन्य लोगों द्वारा बेहद ही सराहनीय प्रयास करते हुए उपखंड कार्यालय के बाहर नेकी की दीवार तैयार की गई है। जिससे जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलेगा साथ ही क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास कपड़े जूते चप्पल किताब
इत्यादि जो भी सामान हो जो उन लोगों के उपयोग में नहीं आ रहा है वह सभी सामान नेकी की दीवार पर छोड़ जाएं जिससे कि जरूरतमंद लोगों तक वह कपड़े सहित अन्य सामान पहुंचे सके। सहयोग सेवा समिति
के अध्यक्ष गोविंद सिंह गुर्जर ने बताया कि नेकी की दीवार का उद्देश्य है कि जो भी जरूरतमंद व्यक्ति है वह किसी से मांग तो सकता नहीं है लेकिन नेकी की दीवार से वह व्यक्ति अपने जरूरत का सामान सोते ही लेकर जा सकता है जिससे उसकी जरूरत पूरी हो सके। सर्दी के मौसम में जिन लोगों के पास गर्म कपड़े हैं वह लोग
यहां छोड़ जाएं जिससे कि जरूरतमंद व्यक्ति सर्दी के मौसम में उन कपड़ों से अपना बचाव कर सकें। मौके पर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा और डीएसपी प्रदीप यादव का समाजसेवी गोविंद गुर्जर द्वारा उत्तरीय ओढाकर सम्मान किया गया।