
जैकी श्रॉफ मथुरा आए, कृष्णा नगर में की शूटिंग
उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
मथुरा उत्तर प्रदेश से
मनीष शर्मा की रिपोर्ट
मथुरा —आने वाली कॉमेडी फिल्म अतिथि भूतों भव: की शूटिंग करने आज प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ दलबल सहित मथुरा आए। शहर के कृष्णा नगर स्थित क्लॉथ शोरूम बांकेबिहारी पर फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ ने शूटिंग की। उनके आगमन की खबर
लगते ही काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई । भीड़ के कारण कृष्णा नगर के मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसे पुलिस ने बमुश्किल नियंत्रित किया।
जैकी श्रॉफ ने श्री गणेश पूजा कर फिल्म की शूटिंग प्रारंभ की। उक्त कॉमेडी फिल्म की मथुरा में करीब 15 दिन शूटिंग होनी है ।
भीड़ के शोरगुल को सुनकर जैकी श्रॉफ शोरूम से बाहर आए उन्होंने राधे राधे का जयकारा लगाया जिसके जवाब में भीड ने भी जोर-जोर से राधे राधे
बोलना शुरु कर दिया। इसी दौरान जैकी श्रॉफ ने अपने माथे पर ब्रजराज का स्पर्श कर सब का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया।