
विकास में कोई ़ उच्च माध्यमिक विद्यालय में रमसा के तहत निर्मित कमरे का शिलान्यास
राजस्थान संपादक एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
महुवा दौसा से
ओमचंद्र प्रकाश उपाध्याय की रिपोर्ट
़महुवा —
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पहुचे महुवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने शनिवार को ग्राम पंचायत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालिमपुर में रमसा के तहत बनने वाले कमरों का शिलान्यास करते हुए विधायक ने कहा कि विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। विधायक ने कहा की आपके सब के आशीर्वाद का ही परिणाम हैं कि आपने मुझे चुना और मैने आपके विकास कार्यो की मांग को उचित प्लेटफार्म पर पहुचाया और इसका परिणाम आप सबके सामने हैं ।।उन्होंने कहा मेरे द्वारा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही छोड़ी जावेगी इस बीच विधायक ने कहा कि हमारे जीवन मे शिक्षा ही एक बहुत बड़ा साधन है शिक्षा से ही आगे की प्रगति सम्भव है । इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का युग शिक्षा का युग है और प्रत्येक घर मे हर आदमी को शिक्षित होना जरूरी है। हुडला ने कहा कि अगर सरकारी स्कूल में मेरी विधानसभा में कोई भी बेटा या बेटी टॉप करता है तो उसे हवाईयात्रा पूरे विद्यालय के स्टाफ और उसके माता पिता के साथ फ्री में कराई जाएगी । उन्होंने विद्यालय में विधायक कोष से 1 लाख के कैमरे लगाने की घोषणा की तथा साथ ही कहा कि मै आपको ऐसी सुबिधा देना चाहता हु की ग्राम का प्रत्येक आदमी इस स्कूल में पढ़ रहे अपने बेटे बेटी को भारत के किसी भी कोने में लाइव देख सके । इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की
योजनाएं नहीं पहुंचेंगे तब तक लोकतंत्र सही मायने में सफल नहीं होगा इस दौरान उन्होंने ज्योतिबा फुले व उनकी पत्नी सावित्री फुले के द्वारा सामाजिक असमानता और गरीबों की भलाई और गरीब कन्याओं की शिक्षा के लिए किए गए कार्यों को याद किया।
विधायक हुडला ने घोषणा की सालिमपुर ग्रामपंचायत को जल्द ही जल जीवन मिशन योजना से जोड़ा जाएगा ।
इस दौरान सरपंच मौसम राकेश मीना पी इ इ ओ जगमोहन मीना सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।