
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर ध्वजारोहण के साथ पौधारोपण भी किया गया
राजस्थान संपादक यतेंद्र पांडेय
सूरतगढ़ से
गोविंद भार्गव की रिपोर्ट
सूरतगढ़ — 72 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र सूरतगढ़ में केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ राजकुमार बेरवाल ने ध्वजारोहण किया तथा इसके पश्चात पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। डॉ बेरवाल ने बताया कि पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र सूरतगढ़ परिसर में लगभग 1000 पौधों का रोपण किया गया है जिसका भली प्रकार से सार संभाल की जा रही है ।पौधे हमारे जीवन में एक अहम भागीदारी निभाते हैं ।डॉ बेरवाल ने सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कृषि
अधिकारी राजेंद्र सिंह रामचंद्र धारणिया मनमोहन शर्मा तथा पशुधन सहायक विजयपाल आदि ने भाग लिया।