
कठूमर कस्बा स्थित बने फैब्रिकेटेड यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन सांसद रंजीता कोली द्वारा किया गया
राजस्थान संपादक यतेन्द्र पांडेय
कठूमर से
विनोद सैन की रिपोर्ट
कठूमर —कस्बा स्थित बने फैब्रिकेटेड यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन सांसद रंजीता कोली द्वारा किया गया।कठूमर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि कठूमर कस्बा स्थित अहिंसा सर्किल के पास सांसद कोटे से ढाई लाख रुपए की लागत से बनाए गए फैब्रिकेटेड यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन भरतपुर सांसद रंजीता कोली द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया। इस मौके पर उनके सहायक सचिव संतोष कोली, पूर्व मंत्री मंगल राम कोली, तसई
सरपंच मुकेश चौहान,राजकुमार पंडा, कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा, पूर्व चेयरमैन सतीश चौधरी, अनिल कौशिक, रतनी पाराशर, सतवीर बराड़ा, अनिल टिंकल खंडेलवाल, विनोद मसारी ,बिजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Live Cricket
Live Share Market