
नारायण सेवा संस्थान उदयपुर एवं नवकार वाटिका खेडली के तत्वाधान में विशाल निशुल्क दिव्यांगों का शिविर संपन्न
राजस्थान संपादक यतेन्द्र पांडेय
कठूमर से
विनोद सैन की रिपोर्ट
कठूमर — नारायण सेवा संस्थान उदयपुर एवं नवकार वाटिका खेडली के तत्वाधान में मंगलवार को विशाल निशुल्क दिव्यांगों का शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में 550 रजिस्ट्रेशन किए गए। इस मौके पर 35 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, 10 को व्हील चेयर, 50 जनों को कैलीपर दिए गए। शिविर में करीब 45 जनों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर के संयोजक पवन जैन चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बाबूलाल बैरवा ने मई या जून
के माह में मेगा शिविर लगाने की बात कही और उसमें विधायक कोटे से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। शिविर की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन सत्यवरत आरय ने की ।विशिष्ट अतिथि एसडीएम अनिल कुमार सिंघल व
पूर्व सरपंच श्याम लाल शर्मा थे.।इस मौके पर भामाशाह द्वारा करीब ₹3 लाख का अनुदान नारायण सेवा संस्थान को दिया गया ।शिविर के संयोजक द्वारा दिव्यांगों को अल्पाहार की व्यवस्था की गई ।इस
अवसर पर नपा चेयरमैन संजय गीत बढ़िया ,वाइस चेयरमैन संदेश खंडेलवाल ,श्री व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रमोद बंसल ,शिखर चंद जैन ,रूप सिंह यादव आदि मौजूद थे।