
जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न
राजस्थान संपादक एवं प्रदेश प्रभारी
यतेन्द्र पाण्डेय्भरतपुर से
अम्रत भारद्वाज की रिपोर्ट
भरतपुर –72 वां गणतंत्र दिवस समारोह जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब किला में पूर्व कैबिनेट एवं विधायक डीग कुम्हेर विश्वेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने की।पूर्व मंत्री
विश्वेंद्र सिंह ने क्लब स्थित स्वर्गीय जयशंकर टाईगर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए
विश्वेंद्र सिंह ने क्लब की संरक्षकता स्वीकार करते हुए कहा कि खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए,तथा क्लब का जीर्णोद्धार शीघ्रता से होना चाहिए। इस अवसर पर युवाओं द्वारा दिखाई गई जूडो कराटे के दांव पेच की पूर्व मंत्री ने जमकर सराहना की। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्या बबीता शर्मा ने कहा कि हर
बालिका को जूडो कराटे सीख कर अपनी रक्षा में आत्मनिर्भर बनना चाहिए।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष अनुराग गर्ग ने कहा कि क्लब में आधुनिक सुविधाओं के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय परशुराम सेना के
प्रदेश अध्यक्ष सुनील पीढ़ी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक पीयूष जयशंकर टाईगर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी ,मदनगोपाल शर्मा, दीप्ति पीयूष टाईगर,अनुराधा
शर्मा,दीपशिखा , इंद्रजीत भारद्वाज, पार्षद दीपक मुद्गल,पार्षद नरेश जाटव, रोहित चतुर्वेदी, दयाचंद पचौरी,रविंद्र मोहन, पार्षद भास्कर शर्मा, नेत्रकमल मुद्गल,निर्भय सिंह पहलवान, बनय सिंह गुर्जर, मुकेश फौजदार, तेज सिंह बघेल उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक नेहा जयशंकर टाइगर के नेतृत्व में युवाओं ने जूडो कराटे की विद्या का प्रदर्शन किया।क्लब के वरिष्ठ सदस्य पवन पाराशर,प्रदीप खंडेलवाल, राकेश शर्मा एवं प्रशिक्षक सुमित गौरव को सम्मानित किया गया।हिंदुस्तान स्काउट गाइड ने समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर दिया।