
विकास के लिए भामाशाह का सहयोग जरूरी: सौकरिया,विद्यालय में भामाशाह ने एक कंप्यूटर सेट दिया,ग्राम सिंगोद कला के सूर्यवाली ढाणी के विद्यालय में हुआ कार्यक्रम
राजस्थान संपादक यतेन्द्र पांडेय
चौमू,जयपुर से
जयपाल सिंह शेखावत की रिपोर्ट
चौमू ,जयपुर –राजधानी के जयपुर जिले के ग्राम सिंगोदकला स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूर्यावाली ढाणी विद्यालय परिसर में भामाशाह रूडमल बिछवालिया द्वारा 40 हजार की लागत से निर्मित एक कंप्यूटर सेट विद्यालय को दिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक बनवारी लाल सौकरिया ने की ।कार्यक्रम में सौकरिया ने कहा विकास के लिए भामाशाह का सहयोग जरूरी है ।विद्यार्थियों को डिजिटल युग में कंप्यूटर की बहुत आवश्यकता है इस दौरान भामाशाह रूडमल
बिछवालिया ने विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए एक कंप्यूटर सेट विद्यालय में दिया। इस मौके पर विद्यालय विकास समिति अध्यक्ष कैलाश चंद शिक्षक मोहन
सिंह, धनाराम यादव, सरवन कुमार मंजू कुमारी सीताराम यादव भीवाराम रामस्वरूप राहुल, कानाराम ,दीपा कुमारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।