
चापानेरी सीनियर स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन हुआ,नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाई अनोखी प्रतिभा
राजस्थान प्रभारी एवं व्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
अजमेर व्यूरो चीफ, नरेन्द्र आचार्यभिनाय-अजेमर से
घनश्याम दास की रिपोर्ट
भिनाय— कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
चापानेरी में विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। शाला के व्याख्याता रामगोपाल बेरवा ने बताया कि इस विज्ञान मेले में स्थानीय शाला के नन्हे वैज्ञानिकों ने अपनी वैज्ञानिक विचारधारा को दर्शाया ।इस आयोजन में 22 विद्यार्थियों ने चार्ट बनाएं, जिसमें
कक्षा 9 की खुशी मोना अंजलि चंचल सहित 22 विद्यार्थियों ने चार्ट बनाये। कक्षा 10 के आदित्य साहू
मुकेश प्रजापत आसिर मोहम्मद ने हाइड्रोलिक प्रेशर द्वारा पहिया रोकने का मॉडल तैयार कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस विज्ञान मेले में विज्ञान के वरिष्ठ
अध्यापक संजय सैनी, व्याख्याता रामगोपाल बेरवा, रमेश कुमार, सत्यनारायण, अध्यापक मुबारिक हुसैन, रामप्रसाद हरिइच्छा, अनूपकंवर, सांवरलाल शर्मा, अनंराज, अरुण कुमार, मुकेश सिंह, उपस्थित रहें।