
श्री राम मंदिर निधि समर्पण समिति के तत्वाधान में विश्व हिन्दू परिषद लक्ष्मण मंदिर भरतपुर प्रखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा गंगा श्री राम जागरण यात्रा शुभारंभ
राजस्थान संपादक एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
भरतपुर से
अमृत भारद्वाज की रिपोर्ट
भरतपुर —श्री राम मंदिर निधि समर्पण समिति के तत्वाधान में विश्व हिन्दू परिषद लक्ष्मण मंदिर भरतपुर प्रखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा गंगा महारानी मंदिर से श्री राम जागरण यात्रा का शुभारंभ किया गया।
अनिल भारद्वाज ज़िला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद एवं बाबूलाल शर्मा उर्फ बबलू भैया चिरागशर्मा ,उमेश गोयल, मूलचंद दीना नाथ, सतपाल सिंह ने भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण किया।पंडित देवेंद्र भारद्वाज ने वेद मंत्रोचारण के साथ भगवान श्री राम की स्तुति की। इस अवसर पर जिला मंत्री अनिल भारद्वाज ने कहा कि भगवान श्रीराम वनवास के दौरान कोल- भील -निर्धन सेवा बस्तियो में रहने वाले वंचित समाज ने भगवान श्री राम की भरपूर सेवा की। आज 500 वर्षो बाद अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि स्थान पर हिन्दुओ के स्वाभिमान आस्मिता एवम जन- जन के ह्रदय में विराजमान प्रभु का मंदिर ही नही बल्कि एक
शक्तिशाली सशक्त राष्ट्र का प्रतीक होगा ।इस अवसर पर जय श्री राम – जय जय श्री राम के उदघोषों से आकाश गूंज उठा ।कार्यकर्ता ने भगवान के भजनों के साथ गंगा मंदिर ,ठंडी सड़क, गोला कुआ, नदिया मोहल्ला, कोली बस्ती में बेंड बाजे के साथ निधि समपर्ण का आव्हान किया।भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए सभी मे उत्साह था। सैकड़ो बस्तीवासियों ने समर्पण किया। गौर करने की बात है कि समर्पण करने वालो में अधिकतर संख्या दैनिक मजदूरी एवं घर-घर कार्य करने वाली महिलाओं की थी ।इस अवसर पर महिलाओ ने प्रभु श्री राम के, मां भीलनी के भक्ति रस में विभोर भजन गाये की मेरी झोपड़ी के भी भाग्य खुल जाएंगे जब राम आएंगे।आम जन की भावना है कि प्रभु राम का मंदिर शीघ्र बने ।जिस से हम को भव्य मंदिर में विराजमान श्री राम के दर्शन करने का सौभाग्य मिले ।श्रीराम जागरण यात्रा में ताज बैंड के मालिक अली हुसैन ने भगवान राम के भजनों की प्रस्तुतियां दी ।इस अवसर पर श्री श्याम सुंदर गुप्ता ,सत्संग प्रमुख श्री कृष्ण गोपाल जी, ज़िला उपाध्यक्ष श्री ऋषि पाल जी, विधि प्रमुख़ इंदुशेखर
शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन ,बृज भूषण पाराशर जिला अध्यक्ष, विप्र फाउंडेशन,उमेश जी पराशर ज़िला अध्यक्ष विप्र फॉउंडेधन युवा,मेवाराम प्रजापत अध्यक्ष प्रजापति समाज ,जगदीश कोली, हेमंत- सुधीर कोली समाज ,लोकेश लुहार, नहने लुहार समाज, सतपाल सिंह – बलवंत सिंह सिक्ख समाज ,लाला हलवाई ,योगेश गुप्ता, हेमंत गिलाश वाले, बच्चन- दिनेश नाई समाज,श्री अशोक – बब्बू सोनी करण ज्वेलर्स सुनार समाज, लक्ष्मण सिंह धोबी समाज, जशसू व कपूर जूस वाले सिंधी समाज, माधव भारद्वाज उद्धव शर्मा ,अनुराग वर्मा, हिमांशु वर्मा, दिपेश सोनी, प्रशांत सोनी, अभिषेक, रोनित जाट आदि उपस्थित रहे ।अंत मे बाबूलाल शर्मा उर्फ बबलू ने मंदिर निमार्ण की खुशी में लड्डूओ की प्रसादी वितरित की । बलराम वैद सहमंत्री लक्षमण मंदिर प्रखंड ने सभी का आभार प्रकट किया ।15 फ़रवरी तक टोली के साथ प्रत्येक घर पर सम्पर्क किया जाएगा ।