
भुसावर के राम भरोसी लाल गुप्ता द्वारा भुसावर स्थित पैतृक भवन को अग्रवाल समाज के लिए दान, सभी समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना होगा —राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग
राजस्थान संपादक एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय् की रिपोर्ट
भुसावर —शिक्षा के लिए हमें सभी का सहयोग करना चाहिए। सभी समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना होगा।इसके लिए अग्रवाल समाज अग्रज रहा हैं।यह कहना है राजस्थान सरकार के चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग का।
डॉ गर्ग भुसावर स्थित सेठ मांगीलाल भड़ाके वालो के जेष्ठ पुत्र ,के बी सी सी आई के पूर्व अध्यक्ष भरतपुर खादी बोर्ड के अध्यक्ष एवं बयाना खादी समिति के मंत्री राम भरोसी लाल गुप्ता द्वारा भुसावर स्थित पैतृक भवन को अग्रवाल समाज के लिए दान दिया गया है।इस भवन के लोकार्पण के अवसर पर गर्गअपना उद्बोधन दे रहे थे। कार्यक्रम को पंजाब हरियाणा सरकार के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी
यशपाल गर्ग, सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि इस भवन में अगर एक ऐसा पुस्तकालय बना दिया जाए जिसमें क्षेत्र के सभी वर्ग के सभी जाति के सभी धर्म के बच्चे अध्ययन कर अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकें। इससे बड़ी
समाज भवन दानदाता एवं उन सहित समस्त एकसी विचारधारा वाले व्यक्तियों कि रहेगी। हमें अपनी सोच बदलनी होगी। जिससे भरतपुर जिले में विकास की गंगा बह सकें। राजस्थान के पूर्व क्षेत्र के 2-3 जिले विकास के क्षेत्र में पिछड़े हुए हैं । मैं लगभग 20-30
उद्योगपतियों से मिला उनका भरतपुर के अलावा कहीं भी इकाई लगाने का मानस बनता है। उद्योग वही लगते हैं वही फलते फूलते हैं जहां का वातावरण अच्छा हो ।आपसी सद्भावना ,जहां गुंडागर्दी नहीं हो ,क्राइम नहीं हो। यह बात दूसरी है की क्षेत्र डिवेलप होने के बाद क्राइम जरूर बढ़ते हैं।उसके लिए भी हमें सजग होना पड़ता है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भरतपुर अग्रवाल समाज सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने की ।विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद पूर्व संयुक्त निदेशक वासुदेव गुप्ता, प्रख्यात अभिभाषक एडवोकेट धर्म
गोपाल चतुर्वेदी ,भरतपुर नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल, भुसावर नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रकाश जाटव, बयाना पालिका अध्यक्ष विनोद कुमार बट्टा, भुसावर अग्रवाल समाज अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सिंगल, रहे। वक्ताओं ने भडाके वाले परिवार द्वारा किए इस
पुनीत कार्य की भारी प्रशंसा की। इस अवसर पर नगर पालिका भुसावर पार्षद विवेक गर्ग, प्रमुख अचार उद्योग व्यवसाय विजय कुमार नेवारिया सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक, जयपुर ,दिल्ली ,अलवर ,भरतपुर औऱ कोटा सहित अनेक प्रांतों के समाज के लोग उपस्थित रहे।