
नगर पंचायत गोवर्धन में नेकी की दीवार का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
मथुरा उत्तर प्रदेश से
मनीष शर्मा की रिपोर्ट
मथुरा —गरीबों एवं जरूरतमंदों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए प्रशासन एवं नगर पंचायत गोवर्धन के अध्यक्ष खेम पंडित के द्वारा नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया। इस नेकी की दीवार पर घरों में उपयोग ना आने वाले कपड़े कोई भी समाजसेवी एवं आम पब्लिक का व्यक्ति कपड़े टांग सकता है ।यह कपड़े जरूरतमंद एवं गरीब असहाय व्यक्तियों के उपयोग में आने के लिए दी जा रही है ।जरूरतमंद लोग नेकी की दीवार से इन कपड़ों को अपने उपयोग में ले सकते हैं ।वही क्षेत्रीय विधायक
कारिंदा सिंह ने चैनल के माध्यम से सभी क्षमता वान लोगों से अपील की थी वह नेकी की दीवार गैर उपयोगी कपड़े देकर इस अभियान को सफल बनाएं ।
वहीं समाजसेवी केशव मुखिया द्वारा नेकी की दीवार के लिए 11 जोड़ी कपड़े दान किए गए ।उप जिला अधिकारी द्वारा बताया गया नेकी की दीवार पर 24 घंटे व्यक्ति की तैनाती रहेगी।