
आपसी झगड़े के मामले में उसकी तह तक जाकर निस्तारण करें –पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई
राजस्थान संपादक एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय् की रिपोर्ट
भरतपुर —आरोपी को मुलजिम नहीं मानते हुए किसी द्वारा की गई शिकायत का निस्तारण करें ।हम सुनने के लिए बैठे हैं ।हमें दोनों पक्षों को सुनना चाहिए यही हमारी सफलता है ।जब तक हम सुनकर किसी बात का निस्तारण नहीं करेंगे तब तक आमजन में अपनी पहचान कैसे बना पाएंगे ?।मैंने समस्त स्टाफ को यही मोटिवेट किया है की आपसी झगड़े की तह में जाकर मामले को समझना होगा तब उसका निस्तारण करना होगा। यह कहना है जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई का।
बिश्नोई भुसावर थाने पर बिना किसी पूर्व सूचना के दौरे पर आए। समस्त थाने पर पद स्थापित कांस्टेबल हेड कांस्टेबल सहायक उपनिरीक्षक उप निरीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इलाके में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन की समय पर मदद कर फरियादियों से शालीनता के साथ पेश आने के दिये निर्देश। विश्नोई ने आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे-21 एवं धौलपुर मेघा हाइवे-45 सहित अन्य सडक मार्ग और कस्वा सहित ग्रामीण अंचल में रात्रि गस्त व्यवस्था
मजबूत करने के साथ दिन में भी क्षेत्र में नजर रखे जाने पर दिया जोर। उन्होने थाना भुसावर एवं खेरलीमोड पुलिस चौकी की कार्यशैली एवं यहां पर कार्यरत पुलिकर्मियों के व्यवहार की आए दिन मिलने बाली शिकायतो पर नाराजगी जाहिर करते पुलिसकर्मियों को चेतावनी। भी दी।
पुलिस अधीक्षक ने भुसावर के सीओ निहालसिंह शेखावत एवं प्रशिक्षु आरपीएस मीना कुमारी मीणा से कस्वा भुसावर तथा थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवं अपराध की ली बिस्तार से जानकारी।
वार्ता में विश्नोई ने बताया कि हमें अपराधियों में व्याप्त करना है। आमजन को सुरक्षा देनी है अभी हम पहली बार क्षेत्र में आए हैं ।फीडबैक लिया है जहां तक अपराध का प्रश्न है मेरे आने के बाद 2 मर्डर हुए जिनका खुलासा कर उनके आरोपियों को पकड़ा जा चुका है ।बयाना कस्बे में एक बड़ी ज्वेलर्स के यहां नकबजनी हुई उसका भी खुलासा कर आरोपियों को चेन्नई किया जा चुका है ।उनमें से कुछ की गिरफ्तारी भी हुई है।