
सुशांत पारीक राजस्थान गौरव सम्मान से सम्मानित
राजस्थान संपादक यतेंद्र पांडेय
हनुमानगढ़ से
राजरतन पारीक की रिपोर्ट
हनुमानगढ़ —नोहर निवासी सुशांत पारीक को जयपुर में आयोजित एक समारोह में राजस्थान गौरव के सम्मान से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि संस्कृति एंव युवा संस्था की ओर से आयोजित एक समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य
करने पर सुशांत पारीक को राजस्थान गौरव के अंलकरण से विभूषित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ऑनलाईन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। गोरतलब हैं कि संस्कृति युवा संस्था पिछलें 25 वर्षो से अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान करती आ रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने इस प्रकार के आयोजनों की सराहना की। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि राजस्थान प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाली कर्मभूमि है। इस मौके पर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति गोवर्धनलाल बाढधार, संस्था के संरक्षक एडवोकेट एच.सी. गणेशिया, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंडित मुकेश भारद्वाज, गोविन्द पारीक आदि उपस्थित थे। विदित्त रहे कि सुशांत पारीक पिछलें एक दशक से जयपुर में पत्रकारिता कर रहे है। सुशांत पारीक जी
न्यूज के विशेष संवाददाता है। इससे पूर्व भी सुशांत पारीक को प्रतिष्ठित माणक अंलकरण पुरस्कार के अलावा ब्राहम्ण रचना आवार्ड सहित अनेक पुरस्कार मिल चुके है। सुशांत पारीक नोहर के रहने वाले हैं तथा पत्रकार मुकेश पारीक के अनुज है।