
सट्टे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, सट्टा किंगो में हड़कंप, लाख रुपए से अधिक की राशि के साथ दो गिरफ्तार
राजस्थान संपादक एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय् की रिपोर्ट
भरतपुर —भुसावर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगभग एक दशक उपरांत सट्टे के विरुद्व बड़ी कार्रवाई करने से आमजन में एक विशेष विश्वास का संचार हुआ है। भुसावर वृत की प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी मीना
मीणा ने गुरुवार की देर शाम भुसावर कस्बे के राजा मंडी स्थित हाई मास्क के सामने अचार की दुकान पर
कार्रवाई कर दो जनों को सट्टे की खाई का कार्य करते हुए 1 लाख 2 हजार 80 रुपए नगदी के साथ सट्टा उपकरण पर्ची , रजिस्टर आदि बरामद किए हैं। सट्टे पर कार्रवाई की जानकारी अधिकांश कस्बा भुसावर सहित आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
प्रशिक्षु आईपीएस मीना मीणा ने 3 फरवरी को भरतपुर मुख्यालय पर डीजीपी द्वारा बैठक में सभी अप पुलिस अधीक्षकों को यह कहा था कि अवैध माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसी के तहत जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर एवं भुसावर पुलिस उपाधीक्षक व्रत भुसावर के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। मीणा ने बताया कि उन्हे विशेष तंत्र के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि कस्बे के राजामंडी पर की एक अचार की दुकान पर बड़े पैमाने पर सट्टे का कार्य किया जा रहा है।जिस पर भुसावर थाना पुलिस दल के साथ देर श्याम को कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जिसमें दुकान के अंदर मोबाइल पर दो जने दिलीप पुत्र सोहन सिंह सैनी निवासी भुसावर एवं पुष्पेंद्र पुत्र देवी सिंह जाति गुर्जर निवासी सवारी को गिरफ्तार किया
प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक आरपीएस मीना मीणा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के आपराधिक मामलों में लिफ्ट लोगों की सूचना दे सकता है। उनकी पहचान बिल्कुल गोपनीय रखी जाएगी।कार्यवाही में भुसावर थाने से भगवानसिंह, रामप्रसाद,मुकेश, अमित आदि कानिस्टेबल रहे।