
राष्ट्रीय परशुराम सेना ने महाराज सूरजमल की प्रतिमा पर पुष्पाञ्जलि अर्पित कर भरतपुर स्थापना दिवस मनाया
राजस्थान संपादक
यतेंद्र पांडेय
भरतपुर — राष्ट्रीय परशुराम सेना ने महाराज सूरजमल की प्रतिमा पर पुष्पाञ्जलि अर्पित कर भरतपुर स्थापना दिवस मनाया ।प्रदेश प्रवक्ता रविंद्रमोहन शर्मा ने महाराज सूरजमल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हए कहा कि महाराजा सूरजमल को अपने समय का सबसे बुद्धिमान शासक व जाटो का अफलातून माना जाता था। उन्होंने अहमदशाह अब्दाली एवम मराठो को इस तरह सन्तुलित किया कि भरतपुर राज उस समय की राजनैतिक उथलपुथल में स्थिर बना रहा।उनके दिशा निर्देश में बना लोहागढ़ दुर्ग अविजित बना रहा।लार्ड लेक के नेतृत्व में जब लोहागढ़ दुर्ग का घेरा असफल रहा तो भरतपुर की चर्चा कई दिनों तक ब्रिटिश पार्लियामेंट में होती रही।कार्यक्रम में प्रदेश
अध्यक्ष सुनील पीढ़ी, सचिव नेत्रकमल मुदगल, महामंत्री श्याम सुंदर कटारा, जिला प्रभारी विनोद चतुर्वेदी,जिला अध्यक्ष पीयूष जयशंकर टाईगर,संजीव तिवारी, हरिओम, राजीव तिवारी, नंदकिशोर शर्मा आदि उपस्थित थे।