
समस्त दुग्ध सहकारी समिति के पद निर्विरोध घोषित,घीसा जी पटेल चौथी बार दुग्ध सहकारी समिति बड़ली के निर्विरोध अध्यक्ष बने
राजस्थान संपादक एवं ब्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
भिनाय अजमेर से
घनश्याम सिंह की रिपोर्ट
भिनाय – –उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ली में दुग्ध सहकारी समिति के अध्यक्ष व सभी सदस्य का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत बड़ली के प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के निर्वाचन अधिकारी विश्वेंद्र गुर्जर ने चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन कराए। चुनाव में बड़ली के घीसालाल पटेल को चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया। जिसके चलते किसानों व पशुपालकों में खुशी की लहर दिखाई दी। ओर पूरी कार्यकारिणी को भी निर्विरोध घोषित होने से क्षेत्र मैं खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान क्षेत्र वासियों द्वारा
अध्यक्ष महोदय श्री घीसा पटेल व समस्त सदस्यों को बधाई देने का दौर जारी रहा। इस दौरान उपाध्यक्ष शांतिलाल , हरदेव रेगर, ब्रह्मा जी माली, शिवराज नाथ, इंदिरा गुर्जर, लाला राम गुर्जर ,मोहन नाथ ,मुकेश गुर्जर ,रौनक सिंह को भी कार्यकारिणी में शामिल किया गया। इस मौके पर किसान व पशु पालकों ने घीसा जी
पटेल व नवनिर्वाचित सदस्यों का माला व साफा पहनाकर स्वागत कर बधाई दी गई। इस दौरान अध्यक्ष पटेल ने कहा कि पशुपालकों व किसानों की समस्या को तुरंत हल करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। और मैं समस्त दुग्ध सहकारी समिति के सदस्य एवं ग्राम वासियों का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे इस लाइक समझ कर हर बार सेवा का मौका दिया। इस मौके पर पूर्व जिला परिसदसद्स्य गिरधारी गुर्जर ,ठाकुर दुर्गा शंकर जी शर्मा,सरपंच महेंद्र खटीक ,मिडियाबन्धु दुदाराम, सांवरलाल गुजर , विष्णु शर्मा
,नरेंद्र लखारा, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश साहू ,पूर्व सरपंच भंवर माली ,पप्पू लाल खटीक ,रामप्रसाद माली, हंसराज यादव, महावीर मेघवंशी ,आदि मौजूद रहें। वह सामूहिक भोज में गिर पड़ी के लुफ्त उठाएं। संवाददाता घनश्याम दास की रिपोर्ट