
जैन पाइप्स का उपयोग कर मोझैक आर्ट में साकार हो रहा है भवरलाल जैन का भव्य पोट्रेट
जलगांव – जैन इरिगेशन सि. लि. के संस्थापक भवरलालजी जैन के ५ वे स्मृतिदिवस पर
जैन पाइप्स का उपयोग कर 150 फीट लम्बाई और 120 फीट चौड़ाई वाला लगभग 18 हजार चौरस फीट क्षेत्र में जैन
भवरलालजी जैन उर्फ बडे भाऊ का भव्य मोझैक आर्ट में पोर्ट्रटे जैन वैली परिसर स्थित ‘भाऊ की सृष्टि पर साकार हो रहा है।
इस कलाकृति का विश्वस्तर पर रेकॉर्ड दर्ज होने की संभावना है,
भवरलालजी जैन का यह पोट्रेट अत्यंत कल्पनशीलता से जैन इरिगेशन के सहयोगी प्रदीप भोसले ने अपने सहयोगियों की मदद से केवल एक सप्ताह के भीतर साकार किया है। यह कलाकृति कायमस्वरूपी स्थापित की गई है।
विश्व विक्रम प्राप्त होनेवाली इस कलाकृति को भाऊ की सृष्टि परिसर से नयनरम्य ‘भाऊ की वाटिका’से देखा जा सकता है। भाऊ के ५ वे स्मृतिदिवस, गुरुवार २५ फ़रवरी को इस कलाकृति का लोकार्पण किया जाएगा।
——-***—–